32 वर्षो से तरस रहा ग्रह जिले में जाने को

कनिष्ठ लिपिक सूबेदार मीणा
शिक्षा विभाग में सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास ब्लॉक के गांव गोंदली निवासी कनिष्ठ लिपिक विगत32 वर्षों से अपने गृह जिले में ट्रांसफर को तरस रहा है।सूबेदार मीणा नामक कनिष्ठ लिपिक ने चुनावी वर्ष में बड़ी उम्मीदों के साथ अपना स्थांनान्तरण आवेदनजिला प्रमुख ब्लॉक भा ज पा अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक सहित शिक्षा मंत्री को दिया था।ट्रांस्फरो की सभी सूचिया निकल जाने के बाद कुंठित मीणा ने बताया की18 जनवरी1988 से2मार्च1998तक रा. उ. मा. वि.हरमाड़ा में3-3-1998 से17-8-2015 तक रा. उ. मा. वि.बघेरा और18-8-2015 से आज तक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय केकड़ी में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत हूँ।मेरे पास राजनीतिक सिफारिशें नही है इसलिए मेरा 32 वर्षो से मेरे ग्रह जिले में ट्रांसफर नही हो पाया है।अपनी विषम पारिवारिक परिस्थितियों के कारण मेने अपना ट्रांसफर चाहा था जिससे कि नोकरी के साथ साथ अपने सामाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर सकू तथा अपने वृद्ध माता पिता की सेवा सुश्रुषा भी कर सकू परंतु मेरी सुनने वाला कोई नही है।

error: Content is protected !!