गीतों एवं पारम्परिक नृत्य के साथ मनाया सिंजारा

अजमेर, 12 अगस्त, रविवार। अजमेर जिला वैश्य महासम्मेलन की महिला इकाई ने सुख, समृद्धि, सुहाग, घेवर की मिठास एवं प्रकृति के सात रंगों का त्यौहार तीज बड़ी धूमधाम से मनाया। जिलाध्यक्ष वर्षा फतेहपुरिया बताया कि इस अवसर पर सभी महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा लहरिया में सज-धज कर आईं और उत्सव मनाया। तीज के सिंजारे में सभी महिलाओं के हाथों में मेहँदी लगाई गयी और रीति-रिवाज़ के अनुसार गीत गाये गए। वर्षा फतेहपुरिया ने बताया कि सभी महिलाओं के तिलक एवं गज़रा लगाकर स्वागत किया गया। सावन के गीतों से जुड़ी हाऊजी, अंत्याक्षरी सहित अनेक खेलों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खुशहाली और आनंद के प्रतीक एयर बैलून छोड़ उत्सव का आगाज़ किया गया। पारम्परिक भोजन और व्यंजनों का सभी सहभागियों ने लुत्फ़ लिया। लक्की ड्रॉ भी खोला गया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उत्सव में सीमा खंडेलवाल, शिखा खंडेलवाल, प्रिया गोयल, अरुणा गर्ग, ऊषा हेड़ा, सूरजकांता मंगल, अमिता गाँधी, आभा गाँधी सहित वैश्य महासम्मेलन की सभी महिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहीं।
उमेश गर्ग
जिला महामंत्री
मो.- 9829793705

error: Content is protected !!