तुलसीदास जयंति का आयोजन

अजमेर – दयानन्द महाविद्यालय में षुक्रवार को तुलसीदास जयंति मनाई जाएगी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ लक्ष्मीकांत ने बताया कि प्रतिवर्ष महाविद्यालय में तुलसी दास जयंति का भव्य आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यार्थियों को तुलसी दास जैसे महाकवि के जीवन दर्षन से रूबरू करवाया जाता है तुलसी दास जी की वर्तमान परिपेक्ष्य में तुलसीदास जी के काव्य की क्या प्रासंगिता है इस विशय पर हिन्दी विभाग के तत्तवावधान में यह जयंति आयोजित की जा रही है। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ प्रीति ंिसंह ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्यअतिथि सेवानिवृत विरिश्ठ व्याख्याता डॉ बीना षर्मा व मुख्य वक्ता डॉ हुकुमसिंह होगे। मिडिया प्रभारी डॉ संत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे होगा।

डॉ संत कुमार
मिडिया प्रभारी
9829191060 9694460777

error: Content is protected !!