स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया

सूरजपपुरा (शंकर खारोल) 16अगस्त
कस्बे क्षेत्र मे उत्साह के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे संस्था प्रधान मेमुना मंसूरी एस एम सी अध्यक्ष गोपाल गुर्जर,मदरसा मोहम्मदिया इस्लामिया में मदरसा कमेटी के सदर मांगू खाँ , संस्था प्रधान मोहम्मद रफीक,निजी शिक्षण संस्थान उगमाराम उच्च माध्यमिक मे निदेशक हरीश तिवाड़ी,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुरा मे संस्था प्रधान गिरधर सिह राठौड,रामेश्वर गोस्वामी, छापरी मे प्रधानाध्ययापक जगदीश प्रसाद रेगर,गुन्दाली मे प्रधानाध्ययापक सावरलाल कुम्हार, चण्डाली मे प्रधानाध्ययापक कैलाश चंद्र वैष्णव, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपाली मे प्रधानाचार्य मुकेश कुमार सेन,ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मुकेश जैन,सरवाड प्रधान किशनलाल बैरवा, भगवानपुरा मे प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र ने ध्वजारोहण किया गया। कस्बे के निजी शिक्षण संस्थान एसयूआर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित कार्यक्रम मे गुरूकुल उच्च माध्यमिक विद्यालय व मदरसा मोहम्मदिया इस्लामिया के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों मे देश भक्ति तरानों पर एकल सामूहिक नृत्य,नाटक, गान की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि सीती तिवाडी,विशिष्ट अतिथि कंचन देवी, गुरुकुल विद्यालय प्रधानाचार्या सुमन तिवाड़ी, प्रधानाचार्य अशोक कुमार, एव अध्यक्षता संस्था निदेशक हरीश तिवाड़ी ने की। मंच संचालन सचिव मोहम्मद इमदाद खान ने किया। तीनो विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति तरानों पर कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। इस दौरान रफीक मोहम्मद, मुकेश कुमार, गजेंद्र ,प्रियल राठौड, सुशीला राठौड़ आदि मौजूद थे।

विद्यालय परिसर को शौचमुक्त बनाने की महिलाओ ने ठानी
विद्यालय परिसर के दो तरफ ही चार दिवारे बनी हुई है। इससे समांजकंटको ने विद्यालय प्रागंण मे शौच कर देते है। कई बार तो विद्यालय भवन के आस पास कर देते है। दुर्गन्ध व अस्वच्छता से बच्चों की शिक्षण व्यवस्था हो रही थी। विद्यालय प्रशासन से शिक्षा व स्थानीय ग्राम पंचायत को बार बार अवगत कराते हुए चारदीवारी बनाने की मांग की। लेकिन प्रशासन सुध नही लेने से बच्चों को ऐसे वातावरण मे पढाई करने को मजबूत हो रहे थे। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानाध्यापक मेमुना मंसूरी की अध्यक्षता मे महिलाओं के साथ बैठक हुई । बैठक मे महिलाओं ने कमेटी का गठन करके विद्यालय परिसर मै शौच करने वालो पर 1100रूपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया। और विद्यालय के चारों ओर तारबंदी करने के लिए घर घर से चंदा एकत्रित करके तारबंदी करने का निर्णय लिया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सहयोग करने आश्वासन दिया। इस मौके पर वार्ड पंच पति सद्दीक मोहम्मद, एसएमसी अध्यक्ष गोपाल गुर्जर, अध्यापक गौपाल बैरवा,भवरी पारीक, आदि मौजूद थे।

मदरसे मे गणवेश वितरित
कस्बे के मदरसा मोहम्मदिया इस्लामिया मे मदरसा पेराटीचर मोहम्मद शरीफ मंसूरी की ओर से शाला गणवेश वितरित की गई। इस मौके पर मदरसा कमेटी के सदर मांगू खाँ, एवं संस्थाप्रधान मोहम्मद रफीक, मदरसा प्रबंधन समिति अध्यक्ष सदीक मोहम्मद,सचिव फकीर मोहम्मद,मुंशी खां,मन्नान खां,पीरू मोहम्मद,युसुफ खां,मदरसा शिक्षक श मोहम्मद शरीफ मन्सूरी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!