*भारत रत्न जन नेता पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी* के निधन पर
आज प्रातः10.15 बजे नगर पालिका केकड़ी में भाजपा शहर मंडल केकडी द्वारा श्रद्धांजलि सभा रखी गई है।भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रामनिवास तेली ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल मिलनसार जननेता थे जो एक पार्टी तक सीमित नही थे उनके प्रशंसक हर वर्ग व हर दल में मौजूद थे, अतः श्रद्धांजलि सभा नगर पालिका में रखी गई है जिसमे
जिसमे सभी व्यापारी,उद्योगपति,समस्त सम्भ्रात नागरिक भाजपा के सभी पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता श्रद्धांजलि सभा में पधारकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेगे।