अजमेर। भाई दूज का पर्व परंपरागत तरीके से उत्साह के साथ मनाया गया। शादीशुदा बहनें अपने ससुराल से सजधज कर भाई का तिलक करने के लिए पीहर पहुंची। नारियल, मिष्ठान्न, रोली, मोली से थाल सजाकर भाई के माथे पर तिलक लगाकर रक्षा का वचन लिया। इसके बाद भाइयों ने अपनी बहनो को सुंदर-सुंदर उपहार देकर विदा किया।
