अजमेर। गुरुवार को कानून ने संस्कृति और परंपरा के त्यौहार भाई दूज पर जेल में बन्द कैदी भाइयों के माथे पर बहनों द्वारा तिलक कराकर पिछले साल लागू किये फरमान पर पर्दा डाल दिया। दरअसल पिछले साल भाइयों से बहनों को नहीं मिलने दिया गया था। इस बार इस पर्व को मनाने के लिए जेल पर इंतजाम किये गये। अपने भाइयों से मिलने आयी बहनों ने उनकी जल्द रिहायी की प्रार्थना की। कुछ बहनें इस भावुक क्षण में भावों को नहीं रोक पायी और उनकी आंखों से आंसू छलक उठे।
वहीं अपने परायों का भेद मिटा कर साहिल वृद्धा आश्रम में आश्रम की संचालिका रेवती शर्मा ने वृद्धा आश्रम में मोजूद सभी बुजुर्गों को बहन भाई का स्नेह देते हुए सभी के तिलक लगाकर मुंह मीठा कराया।