अजमेर दिनांक 20 अगस्त 2018, राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव व राजस्थान के पूर्व प्रभारी गुरुदास कामत के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय कामत ने देश भर में क्कांग्रेस पार्टी को मजबूत किया है और राजस्थान में भी पार्टी को ऊंचाईया प्रदान करने में कोई कसर नहीं रखी | श्री कामत के निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई संभव नहीं है | पार्टी के लिए स्वर्गीय कामत का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है उनकी कमी कांग्रेस पार्टी को हमेशा खलती रहेगी | फेडरेशन व सीए प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने इस दुःख के मौके पर स्थानीय कार्यालय पर स्वर्गीय कामत को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी व उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की |
श्रद्धांजलि देने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल , विवेक पाराशर, सहित विजय पांड्या, राजकुमार गर्ग, जुल्फिकार चिस्ती, शरद कपूर, अनिल खंडेलवाल, प्रहलाद माथुर, राहुल मंत्री, उमंग टन्डन, संयम गंगवाल, मो. हनीफ अंसारी, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, मनोज बेदी, प्रेमसिंह गौड़, माणकचंद जैन, राकेश सोनी आदि सहित तमाम फ़ेडरेशन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता है |