शत्रुघ्न गौतम ने अभाव अभियोग सुने

केकड़ी
संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बिलिया,जालिया,सुंपा,सांपला, गोपालपुरा – कल्याणपुरा का दौरा कर ग्रामीणों से खुशल क्षेम पूँछी व अभाव अभियोग सुने साथ साथ बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मिटनग भी ली व उनसे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेकर ईनका अधिक से अधिक लाभ ग्रामवशियो को दिलाने की अपील की ।

error: Content is protected !!