भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अस्थियों का मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के सानिध्य में पुष्कर सरोवर में विसर्जन कार्यक्रम को लेकर राष्ट्रीय रावत सेना संस्थापक एवं युवा भाजपा नेता महेन्द्रसिंह रावत के नेतृत्व में कार्यकर्ता पुष्कर पहुंचे तथा अटलजी की अस्थियां वाले कलश पर पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री राजे के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी, पुष्कर विधायक एवं संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विद्वान पंडितों की मौजूदगी वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ अस्थियां विसर्जन करवाई।
