अजमेर-25 अगस्त-सामाजिक संस्था सिन्धु समिति की ओर से इच्छापूर्ण झूलेलाल मन्दिर के सहयोग से चल रहे ईष्टदेव झूलेलाल चालीहा के समापान अनासागर जेटी पर झूलेलाल मन्दिरों से आये बहिराणा साहिब की सवारी की पंचमहाज्योत प्रज्जवलन कर आर्शीवाद दिया। ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन,, स्वामी ईसरदास, स्वामी आत्मदास, फतनदास, स्वामी शम्भूनाथ, दीदी मोहिनी देवी सांई राधूराम, सांई अर्जुनराम, सांई अशोक कुमार, महेश तेजवाणी, भग्त लालचंद सहित संत महात्माओं ने आर्शीवाद देते हुये कहा कि समिति की ओर से 16 जुलाई से महानगर की अलग अलग कॉलोनी में बहिराणा साहिब के धार्मिक आयोजन कर सनातन सेवा की है और युवा पीढी को संस्कारवान करने के साथ जल व ज्योति ही जीवन के मूल आधार को मानकर सभी को एकसूत्र में जोडा है।
सचिव जयकिशन हिरवाणी ने बताया कि नसरपुर झूलेलाल मन्दिर, इच्छापूर्ण झूलेलाल, झूलेलाल मन्दिर वैष्शाली नगर, सिन्धु भवन पंचशील नगर मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर, नाका मदार, झूलेलाल मन्दिर अजयनगर, साओ बहिराणो झूलेलाल मन्दिर, पूज्य उद्ेरोलाल मन्दिर, झूलेलाल मन्दिर यूआईटी कॉलोनी माकडवाली रोड, श्री झूलेलाल मन्दिर सिन्धुवाडी के भजन मण्डली व बहिराणा साहिब की सवारी जुलूस के रूप् में शहनाई वादन करते हुये सम्मिलित हुये।
पण्डित रमेश शर्मा ने बताया कि समापन अवसर पर भजन व संगीत का कार्यक्रम मशहूर कलाकार घनष्याम ठारवाणी भगत, प्रकाश मोटवाणी, ललित भगत, श्रीमति लता ठारवाणी, लाल खूबचंदाणी, डोलण शर्मा के साथ बंटी एण्ड पार्टी की ओर से नृत्य प्रस्तुत किये । उद्ेरो अची तार मां तारीदों…… जहिंखे झूलण जो मिलयो प्यार आ……. कोई अखो थो पाए कोई पल्लव थो पाए लाल तुहिंजे धर ते…… अज् त झूलेलाल आयो…… पर सभी को झुमाकर छेज व सामूहिक नृत्य करवाया। पूजन बाबा गागूमल व बाली फेरवाणी ने किया। कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने किया। अंत में सभी में अनासागर के घाट पर दीपदान के साथ महाआरती का आयोजन किया गया। स्वागत समिति के भगवान साधवाणी, हरकिशन टेकचंदाणी, महेश टेकचंदाणी, किशन केवलाणी, महेश ईसराणी गोविन्द पारवाणी, मोतीराम, घनश्याम चंदनाणी व ईश्वर पारवाणी ने स्वागत किया।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रौन्नति प्राधिकरण के सदस्य कंवलप्रकाश किशनानी ने कहा कि संतो का आर्शीवाद लेकर संस्कारों को बढावा दे रहा है और सेवा कार्यों से अपनी पहचान बनाई है।
इस अवसर पर भारतीय सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नवलराय बच्चानी, सिन्धी सेन्ट्रल महासमिति के महामंत्री गिरधर तेजवाणी, ं जी.डी.वृंदाणी, प्रकाश जेठरा, राधाकिशन आहूजा, नरेश रावलाणी दीदी पुष्पा साधवाणी, भगवान कलवाणी, तुलसी सोनी मोहन तुलस्यिाणी, जय मंघाणी, नंदलाल धनवाणी, अजीत पमनाणी सहित सेवाधारी उपस्थित थे।
(जयकिशन हिरवाणी) सचिव, मो. 94144 37621
