कलाकारों ने दरगाह में चादर पेश की

सूफी संत गरीब नवाज की दरगाह में बॉलीवुड के कलाकार तृप्ति डिमरी , और अविनाश तिवारी . व मशहूर डायरेक्टर इमतियाज अली व साजिद अली ने मखमली चादर व अकीदत के फूल पेश किए

उन्हें जियारत सैयद फखर जमाली ने कराई और तबर्रुक दिया
आने वाली फिल्म लैला मजनू की कामयाबी की दुआ
मांगी निर्देशक इम्त‍ियाज अली ने बताया कि फिलम लैला मजनूं 7 स‍ितंबर फिल्म होगी
फिल्म में ‘लैला मजनू’ को नए तरीके से प्रेजेंट किया गया है. फिल्म की पूरी शूट‍िंग कश्मीर की वादियों में की गई है. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म का निर्देशन साजिद अली ने किया है. इम्तियाज अली की इस फिल्म को एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है.
कश्मीर की खूबसूरत वाद‍ियों और उसके पीछे छ‍िपे काले सच को भी उजागर किया गया है. बता दें फिल्म ‘लैला मजनू’ का फर्स्ट लुक वेलेन्टाइन डे के मौके पर रिलीज किया गया था.
इस मशहूर लव स्टोरी को लेकर मेरा और फिल्म राइटर व डायरेक्टर साजिद अली का यह एक नया कदम है.
इम्त‍ियाज अली कई बेहतरीन लव स्टोरी जब वी मेट, तमाशा, रॉकस्टार बना चुके हैं

error: Content is protected !!