प्राचीन श्री बालाजी मंदिर क्लॉक टावर के पास मदारगेट अजमेर स्थित प्राचीन श्री जागेश्वर महादेव मंदिर पर सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर तथा श्री जागेश्वर महादेव सेवा समिति कि ओर से चल रहे सावन महोत्सव 2018 का समापन कल रक्षाबंधन पर हो जायेगा।
संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल और उपाध्यक्ष देवेंद्र गुप्ता ने बताया की गुरु पूर्णिमा से शुरू हुए 1 माह चले सावन महोत्सव का कल दिनाँक 26 अगस्त रविवार को रक्षाबंधन समापन हो जायेगा। मंदिर महंत श्री महावीर प्रसाद गौतम के सानिध्य में कल सावन माह के पूजन की समाप्ति के लिए पर वैदिक विधि विधान के साथ महादेव का रुद्री पाठ करा पूजन समाप्त किया जायेगा। श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में पुरे माह पंडित योगेश गौतम, राघव गौतम और पलाश गौतम द्वारा प्रतिदिन महादेव का रुद्री पाठ और पूजन कराया गया।
इससे पहले आज श्री जागेश्वर महादेव का नयनाभिराम श्रृंगार एवं भव्य आरती कर प्रसाद वितरित किया गया।
पुरे माह सावन पूजन में देवीशंकर रंगा, सुरेंद्र शर्मा, कमल कुमार, कुंज बिहार, प्रेम सिंह, भारत कुमार, अशोक कुमार, गर्भित, दिनेश गोयल, राहुल गोयल, जय गोयल, आदि ने पूजन किया।
