अजमेर, 25 अगस्त। जिला कलक्टर आरती डोगरा ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मुख्यमंत्री राजश्री योजना का बकाया भुगतान तत्काल कराए। उन्होंने सभी प्रसूताओं को जेएसवाई तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना की प्रथम किश्त का भुगतान शतप्रतिशत किये जाने तथा टीकाकरण में लक्ष्य अर्जित न करने वाले चिकित्सा अधिकारियों को आगामी बैठक से पूर्व लक्ष्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।
जिला कलक्टर आरती डोगरा ने शनिवार को राजीव गांधी विद्या भवन में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री राजश्री योजना का कोई भुगतान बकाया नहीं रहे। सभी प्रसूताओं को जेएसवाई तथा मुख्यमंत्री राजश्री योजना प्रथम किश्त का भुगतान शतप्रतिशत किया जाए। बीसीएमओ पीसांगन तथा मसूदा को आगामी शुक्रवार को प्रगति के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने राजस्थान हेल्थ स्कोर कार्ड के तहत सभी मानको को अविलम्ब पूर्ण करने करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने मौसमी बीमारियों की समीक्षा के दौरान सभी पीएमओ, बीसीएमओ एवं चिकित्सा प्रभारियों को निगरानी एवं रोकथाम हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोताही बरतने वाले कर्मचारियों एवं अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने राष्ट्रीय कार्यक्रमों, एनएचएम एवं एनयूएचएम, टी.बी., मलेरिया,आईडीएसपी, एनपीसीडीसीएस इत्यादि की समीक्षा करते हुए चिकित्सा अधिकारियों को कार्यक्रमों में नवीनताओं के साथ क्रियान्वित के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्थान हेल्थ स्कोर कार्ड के तहत मुख्यतः एमडीआर, टीबी के मरीजो का चिन्हीकरण, एनसीडी, सीडी, संस्थागत प्रसव, डिलेवरी तथा पूर्ण टीकाकरण की लाइनलिस्ट, तथा आदर्श पीएचसी के तहत मरीजों के मोबाइल नम्बर फीड किये जाने पर जोर दिया।
परिवार कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान डॉ. एस.एस. जोधा, अति. मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी ने जानकारी दी। इसी तरह टीकाकरण की समीक्षा के दौरान डॉ. रामलाल चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी ने पूर्ण टीकाकरण पर जोर दिया।
इस अवसर पर डा. रामस्वरूप किराड़िया, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी स्वा, डा. मोहित देवल, प्रभारी जिला औषधि भण्डार, श्री एस.के. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, एनएचएम तथा जिले के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/शहरी डिस्पेंसरी उपस्थित थे।