अजमेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात खारीकुई चौक श्रीटाकीज के पास एक रिक्शा चालक की हत्या से सनसनी फैल गई। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रिक्शा चालक को घायल अवस्था में जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया।
एएसपी राजीव पचार ने बताया कि बीती रात रिक्शा चालक राजू और अजय हरिजन के बीच शराब के नशे में रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया। अजय ने अपने एक अन्य साथी के साथ रिक्शा चालक राजू पर चाकू से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मशक्कत के बाद मुख्य आरोपी अजय हरिजन को किशनगढ़ से गिरफतार कर लिया, जबकि उसका साथी पुलिस गिरफ्त से बाहर है।