बारिश से छापरी मे दो कच्चे मकान ढहे

सूरजपुरा खारोल न्यूज सर्विस29अगस्त
कस्बे क्षेत्र मे बुधवार सुबह बारिश शुरू हुई जो रूक रूक कर दोपहर तक चला। रिमझिम व तेज बारिश का दौर रूक रूक कर दोपहर तक चला। बारिश से जनजीवन प्रभावित रहा। बारिश से अजमेर कोटा राजमार्ग पर मोपेड वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पडा । सूरजपुरा चौराहे से ताजपुरा छापरी ग्राम को जोडने वाला ग्रेवल मार्ग, गुन्दाली से जालिया चण्डाली से गुन्दाली व प्रतापपुरा, सूरजपुरा से प्रतापपुरा मार्ग को जोडने वाले मूरडियासागर से गुजरने वाले ग्रेवल मार्ग पर बारिश से कीचड होने से गुजरने से दुश्वार हो गया। कीचड से फिसलने से मोपेड वाहन चालक गिरकर चोटिल होने के समाचार है।अरनिया ताज सरोवर व अजगरा बान्ध मे पानी की आवक हुई।छापरी मे रामधन जाट के कच्चा मकान भरभरा कर गिर गई, कोई नही होने से अनहोनी हादसा टला।रात्रि को बकरियां बन्धी हुई थी। वही छापरी के रामप्रसाद शर्मा के कच्ची पोल सुबह गिर गई। गनिमत रही महादेव शर्मा के पोल से बाहर निकलने के बाद गिरी जिससे बाल बाल बच्चे।

भराई मे तीन मादा मोरो की जहरीले दाने डालने से हत्या पर महिला गिरफ्तार, न्यायालय पेश कर भेजा जेल
भराई ग्राम मे मंगलवार शाम को बाडे मे जहरीला दाणा डालने से तीन मादा मोरो के मरने के मामले मे महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश कर जेसी भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंलवार शाम को भराई ग्राम मे तीन मादा मोरो को जहरीले दाने खाने से मौत हो गई। घटना की सूचना पर वनविभाग टीम पुलिस मौके पर पहुंची । भराई निवासी सोदरा पत्नि रामेश्वर लाल बागरिया को बाडे मे जहरीले गेहू के दाने डालने से तीन मादा मोरो की मौत हो गई। क्षेत्रिय वन अधिकारी देशराज मेघवंशी ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्र स 1 मे मुल्जिम को पेश किया गया ।जिसे 12सितम्बर तक जेल भेज दिया गया।वन विभाग की टीम मे क्षेत्रीय वन अधिकारी देशराज मेघवंशी, नन्दलाल दरोगा नाकेदार, बबली मीणा वनरक्षक, पवनकुमार मीणा वनपाल, ताराचंद महावर वनपाल, भगवती होशियार सिह,छीतर,बजरंग, लादुराम ,वनकर्मी शामिल थे।

वृक्षारोपण कर देखरेख की जिम्मेदारी
समीपवर्ती ग्राम भगवानपुरा के राजकीय माध्यमिक विद्यालय मे शाकम्भरी सेना जिलाध्यक्ष शंकर खारोल व भागचंद जाट की ओर से वि भगवानपुरा में शंकर लाल खारोल जिलाध्यक्ष शाकम्भरी सेना व भागचन्द बड़वाल द्वारा विद्यालय मे वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय मे वृक्षारोपण करते हुए देखरेख व सारसम्भाल की जिम्मेदारी बच्चों को दी इस मौके पर प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र शर्मा,भवरलाल बड़वाल,लक्ष्मण जाट ,सत्यनारायण खारोल,सावरा जाट,रणजीत खारोल सहित शिक्षक व ग्रामीण मौजूद थे।

error: Content is protected !!