निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

केकड़ी
लायंस क्लब केकड़ी एवं भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई राजस्थान सरकार जयपुर द्वारा स्वर्गीय श्रीमती सुशीला देवी न्याती (धर्मपत्नी श्री रामस्वरूप न्याति) की पुण्य स्मृति में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ श्री माहेश्वरी मंडल के अध्यक्ष छीतरमल न्याती के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इन्होंने ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंख है तो जान है जान है तो जहान है, आंखों के बिना जीवन नरक के समान है। विशिष्ट अतिथि के रुप में उद्योगपति रामावतार डोडिया, समाजसेवी ओम प्रकाश मालू, एवं सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचंद न्याति मौजूद थे। धर्मी चंद न्याति ने संबोधित करते हुए कहा कि नेत्र ज्योति के बिना जीना नरक के समान है, नेत्र में उजाला है तो दुनिया में उजाला है अन्यथा जीवन अंधकार मय है इसी लिए कहा गया है कि दृष्टि मिली तो सृष्टि मिली। भ्रमणशील शल्य चिकित्सा इकाई जयपुर के निदेशक डॉ मुकेश कुमार जैन ने कहा कि नेत्र ऑपरेशन के बाद आंखों को धूल, धूप, धुआ आदि से बचाना चाहिए। प्रोजेक्ट चेयरमैन लॉयन एस एन न्याति ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सभी मरीजों के पूर्ण नेत्र ज्योति की कामना की। समारोह की अध्यक्षता लॉयन सतीश मालू ने की। क्लब सचिव मनोज कुमावत ने बताया कि इस शिविर में 374 मरीजों की जांच एवं परामर्श कर निशुल्क दवा प्रदान की गई एवं 81 रोगियों को भर्ती किया गया जिनका ऑपरेशन 31 अगस्त शुक्रवार को किया जाएगा। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर मुकेश जैन जयपुर, डॉक्टर प्रदीप भार्गव अजमेर, डॉक्टर पूनम गुप्ता जयपुर, डॉक्टर आर के मीणा कोटा, डॉक्टर रामावतार स्वर्णकार केकड़ी द्वारा मरीजो की जांच व भर्ती की गई की गई। संयोजक डॉ ब्रजेश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष अभय कुमार जैन ने बताया कि कार्यक्रम में लायन पदम राटा, विनय कटारिया, दिनेश गर्ग, विनय नाहटा, अनिल दत्त शर्मा, अरविंद नाहटा, जगदीश फतेहपुरिया, निरंजन चौधरी, दिनेश गोठरवाल, दिनेश मेवाड़ा, आशाराम जांगिड़, हितेश मेवाड़ा, शैलेन्द्र वाधवानी, लोकेश शर्मा, राकेश कुमार जैन, कैलाश चंद गर्ग, मनोज लोढ़ा, अनिल बंसल, राकेश जोशी, गजानंद साहू, भरत माहेश्वरी, महावीर साहू सहित सहित अन्य लायन सदस्यों ने अपनी सेवाएं दी। कार्यक्रम में केकड़ी शहर के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में अवनीश न्याति, सुखलाल बलाई, मांगीलाल कुमावत, इंदिरा वैष्णव, शकुंतला सागर, सोनू कंवर राठौड़, अविनाश वैष्णव, बद्रीलाल लोढ़ा आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अरविंद अग्रवाल शारीरिक शिक्षक ने किया।

error: Content is protected !!