प्रशासनिक कॉलोनी के पास में वृक्षारोपण किया गया

केकड़ी
भारत विकास परिषद द्वारा अपने स्थाई प्रकल्प वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज बसस्टेंड पर व कृष्णा नगर केकड़ी में प्रशासनिक कॉलोनी के पास में वृक्षारोपण किया गया,कृष्णानगर प्रशासनिक कालोनी में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुकेश आर्य पुलिस उप अधीक्षक शंकर लाल मीणा,न्याययिक मजिस्ट्रेट अंकित परिहार ने गुलमोहर,करन्ज व नीम सहित छायादार वृक्षो का पौधरोपण किया परिषद द्वारा सुरक्षा हेतु इन पर ट्रिगार्ड भी लगाए गए,पोधो की देखरेख की जिम्मेदारी कृष्णानगर निवासी जुम्मन भाई ने ली,इस अवसर पर अतिथियों ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जलवायु परिवर्तन के भीषण दुष्परिणाम सामने आ रहे है पेड़ो की अंधाधुंध कटाई के कारण समय पर बारिस नही हो रही व बहुत कम हो रही है व कहि भीषण बाढ़ आ रही है तो कहि सूखा पड़ रहा है व आने वाले समय मे बारिश की कमी से पेयजल की भारी किल्लत होगी अतः सभी व्यक्तियों को एक पौधा लगाकर पालने का संकल्प लेना चाहिए भारत विकास परिषद के इस नेक कार्य के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओ को साधुवाद दिया,परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी ने बताया कि
भूतपूर्व अध्यक्ष शिव कुमार बियानी की तरफ से रीको एरिया में भी 6 पौधे व ट्री गॉर्ड लगाये गए ।
इस मौके पर परिषद अध्यक्ष किशन प्रकाश सोनी,उपाध्यक्ष विमल कोठारी,राजेश विजय,अनिल दत्त शर्मा,पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार माहेश्वरी,महेश मंत्री,भगवान स्वरूप माहेश्वरी,किशन खारोल,नन्दकिशोर तिवाड़ी,सत्यनारायण पालीवाल सहित कई कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!