एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया पर जानलेवा हमले की निंदा

अजमेर 30/08/2018, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल ने राजस्थान प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष श्री अभिमन्यु पूनिया एवं राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के एनएसयूआई के प्रत्याक्षी श्री रणवीर सिंघानिया पर बुधवार की देर रात जानलेवा हमले की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है ।
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि छात्र राजनीति में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी पार्टियां अपना जनाधार खिसकता देखकर ओछी एवं निम्न स्तर की हरकतों पर उतर आई हैं। अग्रवाल व गंगवाल ने सभी छात्रो से अपील की है कि कल होने वाले छात्र संघ चुनावो में एनयूआईएस के प्रत्याशियो के पक्ष में मतदान कर के इस हमले का जवाब दे |
निंदा करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, प्रहलाद माथुर शरद कपूर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, संयम गंगवाल, मो. हनीफ अंसारी, जुल्फिकार चिश्ती, आदि हैं |

error: Content is protected !!