एनएसयूआई प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया व्यापक जनसंपर्क

अजमेर ।छात्रसंघ के चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेसियों ने आज वैशाली नगर, शास्त्री नगर,क्रिश्चियन गंज, सिविल लाइन, मदार गेट, गंज देहली गेट आदि क्षेत्रों में छात्रों से व्यापक जनसंपर्क कर एनएसयूआई के प्रत्याशियों को के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरिधर तेजवानी, प्रताप यादव, महासचिव शिव कुमार बंसल, ललित भटनागर,नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक, सुनील मोतियानी युवा कांग्रेस अजमेर शहर के कार्यवाहक अध्यक्ष नवीन कच्छावा, nsui के पूर्व अध्यक्ष समुन्दर सिंह राठौड़, अनिल चावरिया,दिनेश शर्मा, नीरज यादव, शैलेश गुप्ता आदि ने जनसंपर्क कर एनएसयूआई के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव ललित भटनागर ने बताया की राजस्थान की भ्रष्ट भाजपा सरकार से युवा एवं छात्र वर्ग त्रस्त है, छात्रसंघ के चुनाव आगामी विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया जाएगा ।

error: Content is protected !!