केकड़ी
63 वी राज्य स्तरीय जिला स्तरीय जुड़ों प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह पूर्वक हुआ इस अवसर पर आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली थे अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल महामंत्री अनिल राठी ने की व तकनीकी सलाहकार मुजीबुर्रहमान व प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंघल विशिष्ट अतिथि थे।प्रारम्भ में अतिथियों ने मां शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया,प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक अशोक कुमार सिंहल बिहारीदान चारण, राजेन्द्र सुजेडीया,ईद मोहम्मद ने अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा बंधवाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक श्री अशोक कुमार सिंहल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए सभी आगन्तुकों का स्वागत किया एवं बताया कि प्रतियोगिता में 17 दलों के 225 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
,मुख्य अतिथि रामनिवास तेली ने खिलाड़ियों से आव्हान किया कि ,पढ़ाई के साथ स्वास्थ्य के लिए खेल भी जरूरी है अतःवे पूर्ण लगन से खेले खेल के माध्यम से भी अपने जीवन मे नइ ऊंचाइयां प्राप्त की जा सकती है अतः अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन करे।समारोह अध्यक्ष अनिल राठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि केकड़ी खेल नगरी केकड़ी ने कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए है,अभी एशियन खेल चल रहे है और रोज न्यूज पेपर में खबर होती है कि अमुक खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता रजत पदक जीता तो हमारा सर गर्व से ऊंचा हो जाता है ये सब खिलाड़ियों को सरकार द्वारा प्रदत्त साधन सुविधाओ से ही सम्भव हुआ है खिलाड़ी पहले भी जाते थे लेकिन खाली हाथ लौटते थे क्योंकि व्यवस्था सही नही थी,अब हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह को बनाया जो स्वंय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रहे है वे जानते है कि खिलाड़ियों को क्या चाहिये आज गरीब घर के प्रतिभाशाली खिलाड़ी एशियन गेम्स में गए और पदक जीते है,आप भी प्रतियोगिता में अनुशासित तरीके से अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर विजेता हो।तकनीकी सलाहकार मुजजीबुर्रह्मान ने प्रतियोगिता के नियम व व्यवस्था के बारे में बताया,मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के शुभारम्भ की घोषणा की,उद्घाटन मैच सावर गोरधा के मध्य हुआ जिसमें गोरधा की टीम विजयी रही।
समरोह का संचालन बिरदीचन्द वैष्णव, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक ने किया।