13 दिसम्बर 2013 के बाद नियुक्त शिक्षकों की बैठक

केकड़ी 1 सितंबर। 5 सितंबर को जयपुर के अमरूदों के बाग में होने वाले शिक्षक सम्मान समारोह में जाने वाले समस्त शिक्षकों को आज पूर्व सूचना देकर पंचायत समिति सभागार में आवश्यक दिशा निर्देश ब्लॉक स्तरीय शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिये गए।इस अवसर पर सभी शिक्षकों को परिचय पत्रों का वितरण भी किया गया।राज्य सरकार से प्राप्त निमंत्रण पत्रों का भी वितरण किया गया।कुल 61 शिक्षक 5 सितम्बर को सुबह 6 बजे बस द्वारा प्रभारी धर्मराज वैष्णव और महिला प्रभारी मोनिका शर्मा -ऊँगाई तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ‘अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एस एन न्याती प्रधानाचार्य कादेड़ा योगेश आचार्य एवमप्रधानाचार्य रामपाली के नेतृत्व में जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

error: Content is protected !!