ऐतिहासिक कार्यक्रमो के साथ सम्मान का नया इतिहास लिखेगा तेजा मेला

मेला कमेटी की बैठक में उपस्थित सदस्यगण
केकडी
नगरपालिका मंडल द्वारा 11 से 20 सितंबर तक आयोजित सुप्रसिद्ध तेजा मेले की तैयारिया तेज कर दी गई है। मेले की तैयारियों को लेकर शनिवार को दोपहर नगरपालिका में पालिका मण्‍डल के सभी पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि बैठक के दौरान मेले की तैयारियों को लेकर अब तक की गई समस्त तैयारियों से पालिका मंडल के पार्षदों को अवगत कराया गया तथा सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए मेले के आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी पार्षदों व्यापक विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान सभी पार्षदों ने मेले की तैयारियों को लेकर की गई सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए कई आवश्यक सुझाव दिए तथा मेले को धूमधाम से आयोजित कराने मे भरपूर सहयोग देने का संकल्प दोहराया।बैठक में पार्षद अर्जुन सिंह शक्तावत ,ज्ञान प्रकाश राठी ,धनराज कच्छावा , सुरेश चौधरी, धनराज नायक, महेंद्र रेगर, अमन सोनी ,मनीष महेरचंदानी, लोकेश साहू, शशि कुमार जैन, महावीर माली ,भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास तेली, भाजपा नेता ओम प्रकाश चौधरी ,सुरेश सेन ,रितेश जैन ,भेरू लाल साहू ,रामलाल डसाणिया, सत्यनारायण बिदा मौजूद थे।

मेंले में यह होंगे कार्यक्रम
बैठक में मेला कमेटी संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि मेले का झण्‍डारोहण व उदघाटन 11 सितम्‍बर को होगा। इसी दिन सुबह कबडडी प्रतियोगिता प्रारम्‍भ होगी तथा रात को एकल गायन प्रतियोगिता कराई जाएगी। 12 सितंबर को एकल नृत्य प्रतियोगिता, 13 सितंबर को शहर के विभिन्न महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, 14 सितंबर को सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता, 15 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता ,16 सितंबर को विराट कवि सम्मेलन, 17 सितंबर को वीणा कैसेट्स की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम, 18 सितंबर को श्वेता प्रियदर्शनी एवं महेंद्र अलबेला की पार्टी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे त्र 19 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे मेले का मुख्य उत्सव तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में लोक देवता तेजाजी महाराज की थान पर झण्‍डा व ज्‍योत लेकर आने वाले ग्रामीणो सहित मेले के दौरान आयोजित विभिन्‍न प्रतियाेगिताओ के ि‍विजेताओ को भी सम्‍मानित किया जाएगा।

मेले में कई दिग्‍गज होगे शामिल
बैठक के दौरान मेला कमेटी संयोजक जोशी ने बताया कि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम व पालिकाध्‍यक्ष अनिल मित्‍तल के निर्देशन में आयोजित इस मेले के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शर्मा, उप मुख्य सचेतक मदन सिंह राठौड़ सहित वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत,वरिष्‍ठा पत्रकार एस पी मित्तल,डीएसपी राकेश पाल सिंह को अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है।

कबड्डी प्रतियोगिता होगी मुख्य आकर्षण
बैठक में मेला कमेटी संयोजक जोशी ने बताया कि इस बार मेले के दौरान 11 से 17 सितंबर तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है जिसमें केकड़ी व सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र की सभी 51 ग्राम पंचायतों की टीमें शामिल होंगी । कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीमों को भोजन व आवास की व्यवस्था नगरपालिका द्वारा निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए अजमेर रोड पर स्थित कटारिया ग्रींस में टीमों के भोजन आवास की व्यवस्था की जा रही है।

भाजपा के बूथ स्तर तक को मिलेगी तवज्जो
मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में भाजपा के सभी स्थानीय नेताओं, विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्षो,शहर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों ,जिला परिषद सदस्यो, केकडी व सरवाड़ पंचायत समिति व नगरपालिका के जनप्रतिनिधियों सहित शहर के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को अतिथि के रुप में आमंत्रित कर उनका अभिनंदन किया जाएगा।

error: Content is protected !!