अंतिम छोर पर पेयजल आपूर्ति सुधारे अधिकारी

शिक्षा राज्यमंत्री ने दिये जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर, 3 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शहर में अंतिम छोर पर बसी बस्तियों एवं काॅलोनियों में जलापूर्ति व्यवस्था तुरन्त सुधारे। इन क्षेत्रों में कम दबाव एवं कम समय तक आपूर्ति की शिकायतें मिल रही है। अधिकारी स्वयं मौके पर जाये और लोगो को राहत प्रदान करे।
शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी से आज वार्ड संख्या 57, 59, 60 और फायसागर रोड़, कोटडा आदि क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों एवं आम जन ने मुलाकात की। उन्होंने श्री देवनानी को बताया कि अंतिम छोर पर बसी काॅलोनियों एवं बस्तियों में अनियमित जलापूर्ति हो रही है। कई जगह पर कम दबाव एवं कम समय आपूर्ति होने के कारण लोगो को परेशानी झेलनी पड रही है।
श्री देवनानी ने तुरन्त जलदाय विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। उन्होने अधिकारियों से कहा कि जलापूर्ति के समय स्वयं मौके पर जाये और हालात की जानकारी ले। जिन-जिन क्षेत्रों में शिकायते मिल रही है वहाॅ पर स्थिति की समीक्षा कर तुरन्त लोगो को राहत प्रदान की जावे।
शिक्षा राज्य मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य सरकार ने अजमेर की पेयजल आपूर्ति सुधारने के लिये करोडों रूपये खर्च किये है। अब अधिकारियों की जिम्मेदारी है कि वे आपूर्ति व्यवस्था सुधारे इसमें किसी भी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी

प्रभावितों को न्याय प्रदान करे एडीए – श्री देवनानी
शिक्षा राज्य मंत्री पहुॅंचे कोटडा, लोगो से की मुलाकात

अजमेर, 3 सितम्बर। शिक्षा एवं पंचायती राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज कोटडा क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होने अजमेर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों व जिला कलक्टर से आग्रह किया कि प्रभावित परिवारों को न्याय प्रदान करे एवं वैकल्पिक उपाय तुरन्त किये जाये।
शिक्षा राज्य मंत्री आज कोटडा क्षेत्र में अजमेर विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से प्रभावित परिवारों से मिलने पहुॅचे। उन्होने प्रभावित परिवारों जोकि बहुत आक्रोषित थे उनसे कहा कि सरकार आपकी पीड़ा समझती है तथा आपको न्याय दिलाया जाएगा। उन्होंने अजमेर विेकास प्राधिकरण के अधिकारियों एवं जिला कलक्टर से इस संबंध में आग्रह किया गया है। उनके साथ तारासिंह रावत, महेन्द्र सिंह रावत, शंकर सिंह रावत, रतनसिंह रावत एवं अन्य क्षेत्रवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!