केकड़ी
ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राधेश्याम कुमावत ने 31 दिसंबर 2012 के बाद के नवनियुक्त शिक्षकों की बैठक ली। पंचायत समिति के सभागार में आयोजित इस बैठक में कुमावत ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा 5 सितंबर को पहली बार विशाल शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें केकड़ी से 59 शिक्षकों का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने सभी को अनुशासित रहकर जयपुर में 5 सितंबर को सम्मान समारोह में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। अतिरिक्त ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एस एन न्याति ने बताया कि सभी शिक्षक 5 सितंबर को प्रातः 6:00 बजे पंचायत समिति केकड़ी से बस द्वारा प्रस्थान कर अमरूदों के बाग जयपुर में 9:00 बजे पहुंचकर समारोह में भाग लेंगे। सभी शिक्षकों को 5 सितंबर को पंचायत समिति में समय पर उपस्थित हेतु पाबंद किया गया।