दयानन्द महाविद्यालय तत्वावधान में दिनंाक 6 सितम्बर से 8 सितम्बर 2018 तक अंतर महाविद्यालय पुरूष खो खो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा प्रतियोगिता का ड्रा दिनंाक 5 सितम्बर 2018 को सायः 4 बजे महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल मंे निकाला जाएगा। सभी महाविद्यालय जिन्होंने अपनी टीम की प्रविश्टियां भेज दी है वे सभी दिनांक 5 सितम्बर 2018 तक सायः 4 बजे महाविद्यालय के जिम्नेजियम हॉल में पहुंच कर ड्रा में भाग ले सकते है और ऐसे महाविद्यालय जिन्होंने अपनी प्रविश्टियां नहीं भेजी है वे ड्रा के समय महाविद्यालय मंे पहुंच कर अपनी टीम की प्रविश्टि करवा सकते है। आयोजन भारतीय खो खो महासंघ के नियमों के अनुरूप किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आयोजन सचिव श्री भारत भूशण उपाध्याय को नियुक्त किया गया है प्रतियोगिता 3 दिन आयोजित की जाएगी।
भारत भूशण उपाध्याय
आयोजन सचिव