अजमेर, 4 सितम्बर। बहुत ही मोहक क्षण होता है वो जब हम हड़बड़ी और रेलपेल से विरक्त होकर सेकेंड के हजारवें हिस्से में एक फोटो क्लिक करते हैं । वो पल हमारे सुकून का और संतोष का पल होता है। इसीलिए हर तस्वीर का अपना एक रंग है सुगंध है और स्वाद है। अपने अजमेर शहर में इसी सुकून और संतोष की अनुभूति को विस्तार देने के लिए चित्रांजलि का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का शुभारम्भ बुधवार को प्रातः 9.30 बजे अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा करेंगे। इस अवसर पर जिला कलक्टर आरती डोगरा, अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री नमित मेहता एवं आयुर्वेद विभाग के निदेशक श्री स्नेहलता पंवार उपस्थित रहेंगे।
जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय तथा पृथ्वीराज फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित बुधवार एवं गुरूवार को दो दिवसीय चित्रांजलि फोटोग्राफी प्रर्दशनी और प्रतियोगिता का उद्देश्य है तनाव को हटाना और खुशियों के खजाने को भर देना । कितना अच्छा हो कि हम जीवन की मुख्य धारा में शामिल होकर अपने दिल के दरवाजे खुले रखें अपने समाज को नयी दिशा और अर्थ प्रदान करें। जिला प्रशासन, अजमेर विकास प्राधिकरण, सूचना और जनसंर्पक विभाग तथा पृथ्वीराज फाउंडेशन की यह मुहिम फोटोग्राफी के माध्यम से स्मार्ट अजमेर की सुसंस्कृत और उल्लास भरी सच्ची छवि बनाने के लिए सर्मपित है। इस इंद्रधनुषी चित्रांजलि में शिक्षाविद्, खिलाड़ी, रंगकर्मी, संगीतज्ञ, लोक कलाकार, प्रशासनिक अधिकारी, चिकित्सक, अभियंता, गृहिणियों, किशोर वर्ग के विद्र्याथियों, कालेज छात्र छात्राओं के फोटोग्राफी हुनर की रंग बिरंगी झांकी देखने को मिलेगी। फाटोग्राफर श्री संजय शर्मा द्वारा कैमरों की प्रर्दशनी भी लगाई जा रही है जिसमें विविध दुर्लभ कैमरे देखने को मिलेंगे।
अजमेर और भारत वर्ष के अनेक राज्यों तथा विदेशी प्रविष्टियों के विविध रंग इन दोनों दिनों में सूचना केंद्र की प्रदर्शनी दीर्घा में निखरेंगे। सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक समस्त नागरिक चित्रांजलि का आनंद लेने के लिए आमंत्रित हैं।
जीआरपी कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा
अजमेर, 4 सितम्बर। जीआरपी कॉन्स्अेबल भर्ती परीक्षा 2018 के सफल प्रतिभागियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षमता परीक्षा 15 सितम्बर को आयोजित की जाएगी।
जीआरपी अजमेर की पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि जुलाई माह में आयोजित कॉन्स्टेबल भर्ती 2018 में जीआरपी अजमेर के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक मापतौल एवं दक्षता परीक्षा आगामी 15 सितम्बर को सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र प्रथम में आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के ई प्रवेश पत्र राजस्थान पुलिस विभाग की वैबसाइट पर से अपलोड होने के पश्चात प्राप्त किए जा सकते हैं। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी फोटो पहचान पत्र, ई प्रवेश पत्र एवं विज्ञप्ति में दर्शाए गए प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। साथ ही राजकीय चिकित्सक का शारीरिक दक्षता परीक्षा की दौड़ में भाग लेने के लिए शारीरिक रूप से सक्षम होने का प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
जिला कलक्टर की सॉफ्ट वीसी बुधवार को
अजमेर, 4 सितम्बर। जिला कलक्टर आरती डोगरा बुधवार को प्रातः 10 बजे से सॉफ्ट वीसी के माध्यम से जिले की तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगी।
सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक श्री भगवती प्रसाद ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा बुधवार को मसूदा ग्राम पंचायत, पीसांगन पंचायत समिति की गनाहेड़ा तथा जवाजा पंचायत समिति की नून्द्री महेन्द्रातान ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से सॉफ्ट वीसी के माध्यम से बातचीत करेंगी।