पेट्रोल डीज़ल के भावों में बेतहाशा वृद्धि की घोर निंदा

अजमेर 04/09/2018, प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल गंगवाल, अजमेर जिला कांग्रेस कमेटी के सीए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सीए विकास अग्रवाल ने पेट्रोल डीज़ल के बावों में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि की घोर निंदा की है |
गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि भाजपा सरकार ने अपना ध्यान केवल आने वाले लोक सभा व विधान सभा चुनावों पर केन्द्रित कर दिया जिससे आम जन की मूलभूत समस्याओं व महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रहा | पेट्रोल डीज़ल के भावों की वृद्धि से दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुए , खाद्य सामग्री पर महंगाई दिन प्रतिदिन बढती जा रही है | सरकार केवल जुमलेबाजी व जनता को गुमराह कर अपना समय व्यतीत करना चाहती है जिससे सरकार को इसका खामियाजा आने वालों चुनावों में जनता देगी ही, जिस जनता ने भाजपा सरकार को सर पर बिठा कर सत्ता सौंपी वही जनता जनार्धन आने वाले चुनावों में सत्ता से बेदखल कर सड़क का रास्ता दिखा देगी |
पेट्रोल डीज़ल की मूल्य वृद्धि करने वालों की आलोचना करने वालों में कमल गंगवाल, विकास अग्रवाल, राजकुमार गर्ग, विजय पांड्या, जुल्फिकार चिश्ती, मनीष सेन, मो. हनीफ अंसारी, सुदेश पाटनी, प्रहलाद माथुर, प्रेमसिंह गौड़, मनोज बेदी, शरद कपूर, संजय बाकलीवाल, सुदेश पाटनी, संयम गंगवाल, आदि हैं |

error: Content is protected !!