अजमेर (दक्षिण) के ओबीसी सम्मेलन की बैठक

आज दिनांक 4 सितम्बर 2018 को आगामी तारीख 21 सितम्बर 2018 को होने वाली विधानसभा क्षेत्र अजमेर (दक्षिण) का ओबीसी सम्मेलन की बैठक आयोजित की गई जिसमें ओबीसी सम्मेलन के प्रभारी संपत सांखला ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु शहर ओबीसी मोर्चा के पदाधिकारी व ओ बी सी मोर्चा के मंडल अध्यक्षों की साथ चर्चा हुई व दिनांक 21 सितम्बर 2018 को टोरंटो पैलेस में ओबीसी के सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की गई तथा सभी वर्ग जो ओबीसी से संबंध रखते हैं उन समाज को जोड़ने का प्रण लिया गया।
बैठक में उप महापौर संपत सांखला, शहर ओबीसी अध्यक्ष प्रशांत यादव, ललित जांगिड़ ओबीसी मीडिया प्रभारी, आदर्श मंडल अध्यक्ष सोहन शर्मा, झलकारी मंडल अध्यक्ष बलराज कछावा, शहर उपाध्यक्ष धिसू गढ़वाल, रूपेंद्र वैष्णव, योगेश महावर, रमेश शेरा, ओबीसी महामंत्री अरुण शर्मा, निंबाराम गुर्जर, जितेंद्र चैहान, जितेंद्र यादव, श्याम बाबू वर्मा, लोकेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह नरूका, चंद्रकिशोर, आनंद शर्मा, प्रवीण कुमार, श्रवण कुमार सिंह, सत्यनारायण दगदी तथा अविनाश तंवर आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!