जलदाय कर्मचारियों का उपखंड प्रथम कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन

केकड़ी 4 सितंबर।भारतीय जलदाय कर्मचारी महासंघ से संबंधित कर्मचारियों ने उपखंड प्रथम कार्यालय के बाहर अपनी मांगों के समर्थन में जिला अध्यक्ष सीताराम वैष्णव के नेतृत्व में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष सीताराम वैष्णव ने बताया कि उप खंड प्रथम से संबंधित समस्याओं के बारे में द्विपक्षीय वार्ता हेतु कार्यालय गए थे।कार्यालय में जब सहायक अभियंता को नदारद पाया तो सभी नेताओं और कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा और वो गुस्सा देखते देखते ही उग्र प्रदर्शन में तब्दील हो गया।कार्यालय में उपस्थित कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार आर्य और सुश्री सुम्मी शर्मा ने मौके की नजाकत को भांपते हुए नेताओ को अंदर बुलाकर वार्ता करना प्रारंभ कर दिया और सहायक अभियंता से फ़ोन पर वार्ता करवाई तब कंही जाकर नेताओ और कर्मचारियों का गुस्सा शांत हो पाया।सहायक अभियंता द्वारा द्विपक्षीय वार्ता हेतु 6 सितंबर2018 को सभी को अपने कार्यालय में आमंत्रित किया है।
इसअवसर पर जिला उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह नरुका हरिश चंद मेघवंशी जगदीश मीणा राजेश गर्ग घीसालाल शिव सिंह महावीर प्रसाद सत्य नारायण वैष्णव बंशीलाल अब्दुल सत्तार सत्यनारायण धाकड़ गोपाल पारीक रमेश सैन बुद्धि प्रकाश रामलाल पोखर लाल बृजराज मीणा चांद खां सहित अनेको कर्मचारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!