मसूदा ।श्यामगढ़ ग्राम में श्री आतेर माता मेला कमेटी द्वारा कल विशाल भजन संध्या एवं जागरण का आयोजन किया गया ।
मेला कमेटी के प्रवक्ता सुलेमान फौजी ने बताया कि भजन संध्या में डी. एन. डी, म्यूजिकल ग्रुप एवं अन्जली फिल्म के मुंबई से आए कलाकारों ने गणपति वंदना, माता के दरबार में हाजिरी देने चली आई,माता का बुलावा, चलो बुलावा आया है, माता के राजस्थानी, हिंदी धार्मिक एवं फिल्मी भजनों की प्रस्तुतियां देकर भक्तों को ऑल सुबह तक बांधे रखा। मुंबई से आए कलाकारों ने वयोवृद्ध नेता जी की कमसिन हसीना से लाइव शादी का चकल्लस प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी ।
जागरण का आयोजन राजस्थान असंगठित मजदूर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री अजीत खान चीता के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संग्राम सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में किया गया । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की हैसियत से बच्चु सिंह बैंसला विमल रांका, इकबाल मंसूरी,नुसरत बानो, प्रवीण मेहरात, कैलाश काठात, कम्मा काठात ने शिरकत की। मेला कमेटी की ओर से सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया ।
आयोजन समिति के सदस्य प्रवीण मेहरात ने बताया कि माता मंदिर के जागरण में श्यामगढ़ के आसपास के 40 गांव के हजारों ग्रामीणों ने भाग लिया। माता का मन्दिर हिंदू एवं मुस्लिम की आस्था का केंद्र है जागरण में हिंदू – मुस्लिम भाइयों ने एक साथ जागरण में भाग लेकर सांप्रदायिक एकता की मिसाल प्रस्तुत की है ।
जागरण में मोनु, काठात, रोशन काठात एस पी काठात, इकबाल काठात, आलम काठात हबीब काठात आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
