जालसाजी कर तालाब भूमि हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज

शहर के खिड़की गेट के पास स्थित छोटे तालाब की जमीन के हिस्से को जालसाजी कर हड़पने के मामले में केकड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। प्रकरण के अनुसार केकड़ी नगर विकास समिति के अध्यक्ष मोड़ सिंह राणावत ने केकड़ी थाना पुलिस में रिपोर्ट दी थी कि अस्पताल रोड़ मीर बावड़ी के पास केकड़ी निवासी गणेश भाटी पुत्र मदन सिंह भाटी ने 18 जून 2014 को रफीक मोहम्मद,मुन्नी बाई,रजिया उर्फ पप्पी एवं शबाना से मीर बावड़ी के पास छोटे तालाब किनारे स्थित एक जायदाद पुख्ता पट्टीपोश मकान व दुकानें खरीदी थी और 18 जून 2018 को ही उप पंजीयक केकड़ी से विक्रयपत्र पंजीयन करवाया था। पंजीयन के समय उक्त जायदाद की लोकेशन की दिशाओं में उत्तर में आम सड़क,दक्षिण में छोटा तालाब,पूर्व में तालाब का रास्ता व उसके बाद चिंरजी लाल सोनी का मकान तथा पश्चिम में सैन समाज की धर्मशाला होना बताया गया था,जो जायदाद के विक्रेताओं द्वारा 100 रूपये के नॉन जुडिशियल स्टांप पर मय नोटेरी नाम अन्तरण के लिये नगर पालिका में भी पेश किया गया था और उसी के आधार पर नगरपालिका द्वारा नाम अन्तरण किया गया था। जायदाद के खरीददार गणेश भाटी ने उक्त जमीन के पास की तालाब की बेशकीमती जमीन को हड़पने की नीयत से सुनियोजित साजिश के तहत विक्रेताओं से मिलीभगत कर जो विक्रयपत्र व नक्शा पंजीयन के लिये कम्प्यूटर टाईप से तैयार करवाकर पंजीयन कार्यालय में पेश किये थे,उनमें पेज नं 2 व नक्शे में जायदाद की पूर्व दिशा में छोटे तालाब के रास्ते की जगह हस्तलिपी से ‘कब्जेशुदा भूमि क्रेता की’ व दक्षिण दिशा में छोटे तालाब की जगह कम्प्यूटर टाईपिंग से ‘कब्जेशुदा भूमि क्रेता की’ लिखवा कर जालसाजी व छालकपट करते हुए विक्रयपत्र को उप पंजीयक से पंजीकृत करवा लिया और काफी दिनों बाद उक्त विक्रयपत्र की प्रति व नक्शे में दौबारा हेराफैरी व कूटरचना कर नगरपालिका के नक्शानवीस से भवन निर्माण के गलत व फर्जी तरीके से बनवाये गये नक्शे को अधिशाषी अधिकारी केकड़ी की मिलीभगत से पारित करवा लिया और तालाब की बेशकीमती जमीन को हड़प लिया और बिना नगरपालिका की निर्माण अनुमति के उस पर चार मंजिला व्यवसायिक कॉम्पलेक्स बना लिया। केकड़ी नगर विकास समिति अध्यक्ष राणावत ने रिपोर्ट के साथ ही अनेकों ठोस सबूत व दस्तावेज भी पुलिस के समक्ष पेश किये हैं,जिनमें विद्युत विभाग,जलदाय विभाग सहित अन्य विभागो में गणेश भार्टी द्वारा पेश किये गये नक्शों की कॉपियां शामिल हैं। केकड़ी थाना पुलिस ने मोड़सिंह राणावत की रिपोर्ट पर मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया हैं तथा जांच शुरू कर दी हैं।

error: Content is protected !!