लॉयन्स क्लब केकड़ी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को यहां देवगांव गेट स्थित गोशाला में 50 से अधिक अशक्त गऊमाताओ को हराचारा अर्पण एवं गुड़ खिलाया। क्लब अध्यक्ष सतीश मालू ने बताया कि क्लब के उपाध्यक्ष विनय नाहटा एवं सह सचिव भरत माहेश्वरी द्वारा प्रत्येक वर्ष उनके जन्मदिन के अवसर पर जीवदया के क्षेत्र में एवं पीडि़त मानव सेवार्थ कार्य किये जाते है, इसी कड़ी में बुधवार को गौशाला में गौमाता को हरा चारा व गुड़ खिलाकर उनका जन्मदिन मनाया गया। इससे पूर्व क्लब निदेशक लायन एस एन न्याति ने दोनो का स्वागत अभिनंदन किया एवं सभी लायन सदस्यों ने दोनों को जन्मदिन की शुभकामनाये दी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अभय कुमार जैन, सचिव मनोज कुमावत,दिनेश गर्ग,जगदीश फतेहपुरिया, देवन भगतानी, शैलेंद्र वाधवानी, अनिल बंसल, रामबाबू सांगरिया, अरिहंत बज, महावीर साहू, सुनील जैन गुणोदय, गुमान सिंह, जीतराम सहित अन्य मौजूद थे।
पारा में सम्मान समारोह 13 को
कमद्यज महराज भैरू सिंह मेमोरियल ट्रस्ट पारा द्वारा आगामी 13 सितंबर को महाराज की 263वीं पुण्य तिथि पर समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह में राजपूत समाज के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। ट्रस्ट के भगवान सिंह ने बताया कि समारोह में राजपूत समाज के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा,जिन्होने 8वीं कक्षा के उपर के कक्षाओं में 75 प्रतिशत अंक अर्जित कर समाज का गौरव बढ़ाया हैं। उन्होने बताया कि समाज के विद्यार्थियों द्वारा 10 सितंबर से पूर्व अपनी अंकतालिकाऐं निर्धारित स्थानों पर जमा करवानी होगी।