राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता शनिवार 8 सितंबर को

भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता अजमेर द्वारा इस वर्ष 8 सितंबर को स्थानीय सूचना केंद्र सभागार में आयोजित की जा रही है मुख्य शाखा के सचिव अशोक गोयल ने बताया कि यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में होती है जिसमें संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता हिंदी समूह गान प्रतियोगिता और लोकगीत प्रतियोगिता शामिल है जहां संस्कृत समूहगान और हिंदी समूह गान प्रतियोगिता में प्राप्त अंकों के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाता है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत विकास परिषद अजमेर की मुख्य शाखा आदर्श शाखा पुष्कर शाखा और युवा शाखा संयुक्त रूप से इस प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है युवा शाखा के सचिव अनुज गर्ग ने बताया कि इस वर्ष प्रतियोगिता में शहर के 15 विद्यालय इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं जिसमें माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, टर्निंग पॉइंट ,आदर्श विद्या मंदिर, आर्य पुत्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी, उदय राम मेमोरियल पुष्कर, दयानंद बाल निकेतन, गवर्नमेंट गर्ल्स सराधना, क्।ट सेंचुरी, वैदिक सीनियर सेकेंडरी, ब्लू केसर पर्वतपुरा, गुजरती उं मा वी, डेमोंस्ट्रेशन और स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल शामिल है।
आदर्श शाखा के अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रातः 9ः00 बजे से शुरू होकर दोपहर 3ः00 बजे तक रहना संभावित है उन्होंने कहा कि सुबह 8ः00 से 9ः00 का समय सभी प्रतियोगी टीमों के लिए रजिस्ट्रेशन का रहेगा तत्पश्चात 9ः00 बजे से प्रतियोगिता निरंतर चलेगी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम प्रांत में शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी।

संदीप गोयल
9352004484

error: Content is protected !!