महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के योग एवं मानवीय चेतना विभाग द्वारा सितंबर के तृतीय सप्ताह में की जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय योग शिक्षक तैयार करने के लिए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय से प्रमाणित योग गुणवत्ता परिषद के अंतर्गत लैवल प्रथम तथा द्वितीय की योग शिक्षक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक जानकारी तथा परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में ब्रीफिंग का आयोजन विश्वविद्यालय के योग एवं मानव चेतना विभाग के पतंजलि भवन में शनिवार 8 सितंबर 2018 को प्रातः 10.00 बजे से रखा गया है। विभागाध्यक्ष डॉ जयंती देवी ने बताया की इस विषय पर दिल्ली स्थित योग संस्थान के डॉ. रजनीश शर्मा अपने महत्वपूर्ण विचारों से विद्यार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
डॉ. लारा शर्मा ने बताया कि अजमेर में योग के क्षेत्र में कार्य कर रहे सभी व्यक्ति इस निःशुल्क ब्रीफिंग में भाग ले सकते हैं तथा इसी माह विश्वविद्यालय में आयोजित की जाने वाली क्यूसीआई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
(डॉ0 लारा शर्मा)
9414499727