बीकानेर मंडल द्वारा आयोजित 12वीं अंतरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे अजमेर मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया है और कई प्रतियोगिताओं में पुरस्कार जीते lहै। इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों व वर्कशॉप की टीमों ने भाग लिया l इस अन्तरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे आशीष ने गायन में प्रथम, लखविंदर ने तबला वादन में प्रथम , गरीमा ने लोक नृत्य मे द्बितीय तथा कुलदीप ने सुगम गायन में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अन्तरमंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण अथार्त नाटक की प्रतिस्पर्धा में भी अजमेर मंडल ने बाजी मारी और मंडल के नाटक “दस मे से एक ” ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके रचियता श्री अरुण गुप्ता व निर्देशन श्री संदीप लेले, साउंड श्री अरविंद यादव द्वारा किया गया ,इस नाटक के मुख्य कलाकार – संजय काकड़ा(टीम मेनेजर) ,नेहा गुर्जर, जितेंद्र शर्मा, गोरधन नारायण, हरीश खेमानी, दीपक माथुर ,हिरेन्द सिंह, हृदय बिहारी थे ।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना के नामांकन हेतु कैंप का आयोजन
माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार की ओर से सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत दिनांक 9.05.2015 से 2 बीमा योजनाओं का शुभारंभ किया गया था जिनमे एक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा दूसरी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना थी | ये दोनों योजनाएं राष्ट्रीय महत्व की हैं अतः रेल प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों में ठेकेदार श्रमिकों, सफाई खानपान अनुबंध एवं अन्य कार्यों से जुड़े श्रमिकों को इन योजनाओं में शामिल होने के लाभ उठाने हेतु एक शिविर का आयोजन कचहरी रोड अजमेर स्थित अधिकारी क्लब में दिनांक 12.09.2018 को प्रातः 11:00 बजे से 03:00 बजे तक किया जा रहा है जिसमें विभिन्न बेंकों के प्रतिनिधियों द्वारा इन श्रमिकों व कार्यरत रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का नामांकन कर राष्ट्रीय महत्व की इन योजनाओं से जोड़ा जाएगा ।
वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर