तेजा मेले का श्रीगणेश मंगल को

केकडी
नगरपालिका मंडल द्वारा आयोजित सुप्रसिद्ध तेजा मेला कल मंगलवार से प्रारंभ होगा। लोक देवता वीर तेजाजी की आस्था से जुड़ा यह मेला 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान पालिका मंडल द्वारा लोक मनोरंजन से जुड़े विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम,कवि सम्मेलन व क्षेत्रीय प्रतिभाओं को तराशने के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा।
मेला संयोजक सुरेन्द्र जोशी ने बताया कि मेले की सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल की अध्यक्षता में सभी पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी पार्षदो ने मेले की समस्त तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए एक स्वर में मेले को सफल बनाने की हुंकार भरी। बैठक में पार्षद राजेंद्र विनायका, अर्जुन सिंह शक्तावत,शांतिलाल नायक, मनीष मेहरचंदानी,ज्ञान प्रकाश राठी,महावीर माली,धनराज कच्छावा, लोकेश साहू ,प्रीतम जैन,पार्षद प्रतिनिधि कैलाश खंडेलवाल, राजेंद्र चौधरी, रामनिवास तेली, रामलाल डसानिया ,रितेश जैन,सत्यनारायण सैनी,भैरू लाल साहू,सुरेश बैरवा मौजूद थे।
झंडारोहण व मेले का उद्घाटन आज
मेला संयोजक जोशी के अनुसार मेले का विधिवत उद्घाटन सुबह सवा ग्यारह बजे पालिका रंगमंच पर होगा। इससे पूर्व सुबह नौ बजे सभी पालिका पार्षद पुरानी केकड़ी स्थित श्री चारभुजा मंदिर मे ठाकुर जी की पूजा अर्चना करने के बाद ढोल धमाके के साथ तेजा मेले के झंडे को शहर के मुख्य बाजार में होकर नगरपालिका परिसर के पास स्थित लोक देवता तेजाजी की मुख्य थान पर लेकर आएंगे जहां विधिवत पूजा अर्चना के बाद संसदीय सचिव शत्रुघ्र गौतम द्वारा मेले का झंडारोहण किया जाएगा। झंडारोहण के बाद पालिका रंगमंच पर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम के मुख्य अतिथि में आयोजित समारोह में मेले का विधिवत उद्घाटन होगा। इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता पंचायत समिति प्रधान पूजा सैनी करेंगी । समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीणा ,केकड़ी उपखंड अधिकारी शंकर लाल सैनी, सरवाड़ उपखंड अधिकारी खेमाराम यादव, विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू, केकड़ी तहसीलदार रामकुंवार, सरवाड़ तहसीलदार रणवीर सिंह ,पुलिस उपअधीक्षक शंकर लाल मीणा व मंडी सेक्रेटरी उमेश कुमार शर्मा विशिष्ट अतिथि के रुप में सम्मिलित होंगे।

पालिका परिसर में होगी कबड्डी प्रतियोगिता
मेला संयोजक जोशी ने बताया कि पिछले दिनों से यहां लगातार हो रही बारिश के चलते मंगलवार से प्रारंभ होने वाली कबड्डी प्रतियोगिता के लिए नगरपालिका परिसर में तत्काल मिट्टी बिछाकर एक विशेष मैदान तैयार करवाया गया है जहां पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ भी मेले के उद्घाटन के तुरंत पश्चात होगा। कबड्डी प्रतियोगिता में उद्घाटन मैच पालिका के पुरूष पार्षद व महिला पार्षद पतियों की टीम के बीच होगा। कबड्डी प्रतियोगिता 11से 17 सितंबर तक चलेगी।

रात्रि में होगी एकल गायन प्रतियोगिता
मेला संयोजक जोशी ने बताया कि मंगलवार रात्रि सात बजे से पालिका रंगमंच पर एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता मे मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम होंगे तथा अध्यक्षता सरवाड़ पंचायत समिति प्रधान किशन लाल बैरवा करेंगे। इस मौके पर आयोजित समारोह में सरवाड़ नगर पालिका अध्यक्ष विजय कुमार लड्ढा ,केकड़ी पंचायत समिति उप प्रधान डॉ शिव रतन राठौड़ ,नगरपालिका सरवाड़ उपाध्यक्ष अजय पारीक व सरवाड़ पंचायत समिति उप प्रधान भागचंद जाट विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल होंगे।

error: Content is protected !!