केकड़ी 16 सितंबर।
वाल्मिकी सफाई मजदूर संघ एवं क्षेत्रीय स्थानीय वाल्मिकी सफाई श्रमिकों द्वारा नगर पालिका केकड़ी की नवीन सफाई कर्मी भर्ती में चयन किये गये 107 सफाई कर्मियों की निष्पक्ष जांच कर अपात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति निरस्त करने की मांग को लेकर
अनिश्चित कालीन धरना रविवार को 62वें दिन भी जारी रहा। धरने में सज्जन बोयत, जितेन्द्र बोयत, महेश बोयत, महावीर गोंद, राजकुमार आदिवाल, सत्यप्रकाश तेजी, संदीप कसोटिया सहित समस्त वाल्मिकी समाज मजदूर संघ केकड़ी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।