वोट री बाल मनुहार कार्यक्रम में नन्हें मुन्हे बच्चे मनुहार करेंगे वोट देने की

अजमेर, 17 सितम्बर। ऎतिहासिक स्थल आनासागर बारादरी पर शहर के विभिन्न विद्यालयों से आये लगभग 3 हजार विधार्थियों द्वारा मंगलवार प्रातः 8ः30 बजे से ‘‘वोट री बाल मनुहार’’ कार्ड बनाओं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान करने की प्रक्रिया में शामिल करने के लिए विशाल मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसमें न केवल विधार्थी भाग ले रहे हैं बल्कि जिले के विभिन्न प्रशासनिक विभाग, स्वयंसेवी संस्थाएं, मीडिया आदि भी अपनी सहभागिता देंगे।
विधार्थियों द्वारा बनाये गये निमत्रंण कार्डो की एक प्रदर्शनी लगाकर जनसमुदाय को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा। जिला प्रशासन ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में पधार कर मौके पर आये वरिष्ठ कलाकरों द्वारा किये जाने वाले निर्मित की जाने वाली लाइव पेन्टिग का भी आनन्द उठायें एवं मतदान प्रक्रिया को शत प्रतिशत बनाने में अपनी सार्थक भूमिका अदा करें।

error: Content is protected !!