टीटीई तथा डीसीएम चौधरी की सूझबूझ से बची यात्री की जान

आज दिनांक 21.09.2018 को गाड़ी संख्या 09721 जयपुर-उदयपुर स्पेशल ट्रेन में एक यात्री श्री श्याम लाल शर्मा कोच नंबर D3 की सीट नंबर 77 अजमेर से उदयपुर की यात्रा कर रहे थे | अचानक यात्री को सीने में दर्द हुआ एवं बेहोशी की हालत में आ गए | संबंधित कोच के टीटी श्री जैमिनी को जब इस संबंध में पता चला तो तुरंत उन्होंने मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजमेर श्री हरफूल चौधरी जो कि इसी गाड़ी में निरीक्षण कर रहे थे, को घटना के बारे में बताया | मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चौधरी ने सूझबूझ का परिचय देते हुए यात्री की हालत को देखते हुए पंपिंग किया जिससे यात्री को वापस होश आया | यात्री को विजय नगर स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई जिसके अंतर्गत प्राथमिक उपचार दिया गया और चिकित्सालय में भर्ती कराने हेतु यात्री से आग्रह किया गया, लेकिन यात्री ने मना कर दिया और तबियत ठीक होने की बात कही, फलस्वरूप गाड़ी को विजयनगर से रवाना कर दिया गया | भीलवाड़ा पहुंचने से पहले यात्री की तबीयत पुनः बिगड़ने लगी | यात्री की गंभीर हालत को देखते हुए गाड़ी पहुंचने से पूर्व ही भीलवाड़ा स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर वाणिज्य निरीक्षक व अन्य स्टाफ को बुलाया लिया गया | गाड़ी के भीलवाड़ा स्टेशन पर पहुँचने पर यात्री को गाड़ी से उतरा गया एवं स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया| यात्री श्याम लाल शर्मा से उनके घर वालों के फोन नंबर लेकर उन्हें सूचित किया गया| इस प्रकार रेलवे अधिकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चौधरी एवं टीटीई श्री जेमिनी की सूझबुझ भरी कार्यवाही से एक रेल यात्री की समय पर उपचार मिला व उसकी जान बच गई|

अजमेर स्टेशन पर किलेबंदी कर की टिकेट चेकिंग
बेटिकट व नियम विरुद्ध रेल यात्रा करने वाले लोंगों को हतोत्साहित करने के मद्देनजर दिनांक 20-09-18 को मंडल रेल प्रंबंधक श्री राजेश कुमार कश्यप के निर्देश पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री श्री जसराम मीणा के नेतृत्व में अजमेर स्टेशन पर किलेबंदी कर सघन टिकिट चेकिंग की गयी । टिकिट चेकिंग टीम में शामिल मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हरफूल सिंह चौधरी व सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री कमल शर्मा के विशेष प्रयासों के कुल 178 मामलों से 62185 रूपये की आय अर्जित की गयी। टिकिट चेकिंग के अंतर्गत ही गन्दगी फ़ैलाने वाले यात्रिओं पर भी कार्यवाही की गयी और जुरमाना वसूला गया गन्दगी फ़ैलाने के कुल 123 मामलों से 12250 रूपये की आय अर्जित की गयी। 55 टिकिट चेकिंग स्टाफ व रेल सुरक्षा बल स्टाफ के सहयोग से टिकिट चेकिंग की गई ।

स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के अन्तर्गत कल सामुदायिक दिवस मनाया जाएगा
अजमेर मंडल पर दिनांक 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसके अंतर्गत प्रतिदिन स्वच्छता से संबंधित विशेष थीम पर आधारित गतिविधियों का संचालित की जा रही हैं इसके अंतर्गत कल दिनांक 22 सितंबर 2018 को प्रातः 9 बजे सामुदायिक दिवस के रूप में मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत रेल कर्मचारी, अधिकारी, आम नागरिक, एनजीओ और टेरिबल चैरिटेबल के सदस्य स्वच्छता अभियान से जुड़कर किसी भी रेलवे स्टेशन पर श्रमदान में भाग ले सकेंगे । मंडल के सभी स्टेशनों पर सामुदायिक दिवस मनाया जायेगा | आमजन सम्बंधित स्टेशन के स्टेशन निदेशक या स्टेशन अधीक्षक से संपर्क कर श्रमदान कर इस अभियान में अपना योगदान दे सकेंगे।

वरिष्ठ जन सम्पर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!