कोताही बरतने वाले चिकित्सकों को नोटिस जारी

अजमेर, 22 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबू सूफियान चैहान की अध्यक्षता में जवाहर स्कूल के पास स्थित बोर्ड सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शनिवार को आयोजित हुई। इसमें कार्य में कोताही बरतने वाले चिकित्सकों को नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में विभिन्न योजनाओं, अभियानों, कार्यक्रमों तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर भी चर्चा की गई।
श्री चैहान ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य सेवाओं के संदर्भ में राज्य स्तर पर रैंकिंग प्रदान की जाती है। यह रैंकिंग विभिन्न सूचकांकों के आधार पर होती है। जिले में कई सूचकांकों में न्यूनतम स्तर पर रहने वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारियों पर कार्यवाही की जाएगी। इसके लिए संबंधित चिकित्सकों को नोटिस जारी किए गए है। इन चिकित्सकों को 26 सितम्बर तक चिकित्सा सेवाओं में सुधार का अवसर प्रदान किया जाएगा। वर्तमान तथा 26 सितम्बर की स्थिति की तुलनात्मक समीक्षा की जाएगी। इन चिकित्सकों की 27 सितम्बर को जिला कलक्टर स्तर पर व्यक्तिगत सुनवाई होगी।
उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत सुनवाई के दौरान चिकित्सक द्वारा इन दिनों में किए गए बदलावों, कार्यो के कारण प्रदर्शन में आए बदलाव पर ध्यान दिया जाएगा। प्रदर्शन में उन्नयन नहीं होने की स्थिति में संबंधित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, राजश्री योजना सहित अन्य योजनाओं में भी न्यूनतम प्रदर्शन करने वाले चिकित्सकों को भी नोटिस जारी कर व्यक्तिगत सुनवाई के लिए बुलाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का मुख्यालय पर ठहराव सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसके लिए स्थानीय ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक चिकित्साकर्मी को मुख्यालय पर ठहरने के लिए पाबन्द करेंगे। इसके द्वारा इनकी भौतिक जांच करवायी जाएगी। इस जांच को स्थानीय उपखण्ड अधिकारी अपने स्तर पर पुनः परीक्षण कर सत्यापित करेंगे। मुख्यालय पर नहीं रूकने वालों चिकित्सकों एवं कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों के द्वारा मातृ मृत्यु दर की वास्तविक रिपोर्टिग की जानी चाहिए। मातृ मृत्यु होने की स्थिति में इसकों इन्द्राज किया जाना आवश्यक है। स्थानीय एएनएम तथा आशा सहयोगिनी के द्वारा यह कार्य किया जाता है। रिपोर्टिग का कार्य पूरी ईमानदारी से नहीं करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ के.के.सोनी,आरसीएचओ डाॅ. रामलाल चैधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.एस.जोधा, जिला परियोजना प्रबंधक श्री एस.के.सिंह सहित समस्त चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!