रेलवे द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देने व पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये दिनांक 16 .09 .18 से 27.09.18 तक ‘‘पर्यटन पर्व’’ मनाया जा रहा है। अजमेर स्टेशन पर्यटन की दृष्टी से महत्वपूर्ण स्टेशन है, ‘‘पर्यटन पर्व’’ के अवसर पर इस स्टेशन पर आने जाने वाले पर्यटकों को यात्रा की विशेष अनुभूति प्रदान करने के लिये विशेष प्रबंध किये गए है ।
अजमेर स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु शहर के पर्यटक स्थलों की जानकारी प्रदान करने हेतु आज दिनांक 24.9.18 को अजमेर स्टेशन पर नईदिल्ली- अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस के पहुचने पर रेल कर्मचारिओं द्वारा अजमेर के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों जिनमे विश्व प्रसिद्ध दरगाह, ब्रह्मा मंदिर पुष्कर, पृथ्वीराज स्मारक,तारागढ़ किला, अजमेर म्यूजियम एंव आनासागर प्रमुख है, से सम्बंधित जानकारी समेटे तैयार की गयी बुकलेट का वितरण रेल यात्रिओं को किया गया |