करोड़ों की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकर्पण व शिल्यानास

केकड़ी
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोताया में करोड़ों की लागत से हुए विकास कार्यों का लोकर्पण व शिल्यानास आज समारोह पूर्वक हुआ समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम थे व अध्यक्षता जिला प्रमुख वंदना नोगिया थी व विशिष्ट अतिथि भाजयुमो जिला महामंत्री रामस्वरूप लांबा,सरवाड़ प्रधान किशन लाल बेरवा,सीसीबी चेयरमेन मदन गोपाल चौधरी ,भिनाय प्रधान अनु शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम पोरवाल,पूर्व जिला प्रमुख सीमा माहेश्वरी,जिला परिषद सदस्य रेखा राजबीर भींचर,चन्द्रकान्ता,मण्डल अध्यक्ष हंगामी लाल जाट,होनहार सिंह राठौड़,हरि मोहन शर्मा,पूर्व प्रधान कैलाश मिश्रा थे।प्रारम्भ में सरपंच चन्द्रवीर सिंह राठौड़ ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर स्वागत किया,इस मौके पर संसदीय सचिव गौतम ने अपने सम्बोधन में जोताया क्षेत्र में भाजपा राज में हुए कार्यो को गिनाते हुए कहा कि हमने बिना भेदभाव के विकास के कार्य कराए उन्होंने चुनोती पूर्ण अंदाज में कहा कि कांग्रेस शासन में हुए विकास कार्यो से हमारे समय मे हुए सड़क,स्कुलो में कमरे पशु चिकित्सा केंद्र सामुदायिक भवन व चिकित्सालय भवन का निर्माण सहित करोड़ो के विकास कार्य जोताया जैसे ग्रामीण इलाके में हमने कराये ऐसे कार्य भूतो ना भविष्यते कोई नही करा पायेगा,जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही गांव के विकास हेतु चिंतित रहती है हमने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क चिकित्सालय पेयजल विद्युत हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाकर गांवो की दशा सुधारने का कार्य किया है ग्रामीण क्षेत्रो में सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुलने से बालिका शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है,रामस्वरूप लाम्बा ने कहा कि भाकपा ही गांव गरीब किसान मजदूर की सच्ची हमदर्द है जितने कार्य ग्रामीण क्षेत्रो में भाजपा राज में हुए उसकेे आधे कार्य भी कांग्रेस राज में 60 वर्षो में नही हुए,कार्यक्रम को मदन गोपाल चौधरी,राधेश्याम पोरवाल,दिनेश तोतला ने भी सम्बोधित किया,इस अवसर पर जमना लाल लाम्बा,पूर्व सरपंच तुलसी राम खींची,सहित जोताया के वार्ड पंच भाजपा इकाई अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।इस मौके पर ग्रामवाशियो ने संसदीय सचिव गौतम को 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया,

error: Content is protected !!