गौरव यात्रा के समापन पर 6 को मोदी अजमेर आएंगे

अजमेर 27 सितंबर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी आगामी 6 अक्टूबर को राजस्थान गौरव यात्रा के समापन पर अजमेर में विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की गौरव यात्रा का समापन अजमेर में होगा इस संदर्भ में आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान प्रभारी श्री अविनाश राय खन्ना तथा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने अजमेर शहर एवं अजमेर देहात की एक संयुक्त बैठक ली इस संगठनात्मक बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना जी ने कहा कि जयपुर के लाभार्थी सम्मेलन के पश्चात 90 दिन बाद प्रधानमंत्री जी अजमेर में आ रहे हैं जयपुर की सभा से तथा अजमेर की सभा से राजस्थान में संपूर्ण वातावरण भाजपा मय होगा
श्री खन्ना ने प्रधानमंत्री जी की आम सभा को प्रभावी बनाने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों से चर्चा की संगठन महामंत्री श्री चंद्रशेखर ने कहा की अजमेर की सभा ऐतिहासिक वह जीत के लक्ष्य की ओर बढ़ने वाली होगी
श्री चंद्रशेखर ने कहा कि 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी 5 से 19 राज्यों तक पहुंची है यह सब कार्यकर्ताओं का योगदान तथा नेतृत्व की छवि से ही संभव हुआ है राजस्थान में भी भाजपा फिर से अपना प्रदर्शन दोहरायएगी
बैठक में तय किया गया कि 28 व 29 सितंबर को शहर जिला देहात जिला के सभी 42 मंडलों की बैठक के वृहद स्तर पर संपन्न की जाएगी जिसमे नए पुराने सभी कार्यकर्ता भाग लेंगे इसी प्रकार प्रधानमंत्री जी की सभा को लेकर दिनांक 1 सितंबर को संपूर्ण जिले के सभी बाजारों में संपर्क चौपाल में सभाएं आयोजित होगी 2 तारीख को स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा 3 तारीख को परिवार संपर्क का व्रत कार्यक्रम निमंत्रण के साथ 4 तारीख को हर बूथ पर आमंत्रण में चौपाल आदि कार्यक्रमों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी वर्गों तक पहुंचेगी साथ ही 29 सितंबर को पराक्रम पर्व के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
भाजपा मंडलों के साथ साथ सभी जनप्रतिनिधियों की व्रत बैठक भी आयोजित की जाएगी
भाजपा जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जीके अजमेर में होने जा रही सभा को लेकर संपूर्ण अजमेर जिले में उत्साह का वातावरण है तथा पार्टी का शहर और देहात का प्रत्येक कार्यकर्ता एकजुटता के साथ प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की सभा को सफल बनाने में लगातार जुट रहा है
धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की सहभागिता के लिए विधानसभा वार उपस्थित विधायकों में पदाधिकारियों से चर्चा की बैठक में सर्व श्री वासुदेव देवनानी ,श्रीमती अनिता भदेल ,श्री रासा सिंह रावत,बी पी सारस्वत, श्री बाबूलाल सिंगारिया, पूर्णा शंकर दशोरा, शिव शंकर हेड़ा ,धर्मेंद्र गहलोत, रमेश सोनी, जयकिशन पारवानी, शत्रुघ्न गौतम, वंदना नोगिया, मांगी लाल अग्रवाल, किशन गोपाल , शंकर सिंह रावत, शिवराज चौधरी ,ओम प्रकाश भडाना,धर्मेश जैन प्रश्न चंद्र मेहता सैयद सलीम फराज सागर समर सिंह राठौड़ मुंसिफ अली खान ओम प्रकाश जी दिया भागीरथ चौधरी सुरेश सिंह रावत आदि पदाधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद थे
अनीश मोयल
जिला मिडिया संयोजक
भारतीय जनता पार्टी

error: Content is protected !!