अजमेर। स्थानीय केकड़ी के बाल सिंगर प्रणव आगामी 6 अक्टूबर को जयपुर में होने वाले इंडियन ट्राइलब्लज़ेर के सिंगिंग प्रतिस्प्रधा में अपना जोर आजमाएंगे।
प्रणव के पिता डॉ. मुकेश माथुर जो की केकड़ी के जाने माने चिकित्सक है ने बताया प्रणव बालये अवस्था से सिंगिंग कर रहा है व समय समय पर केकड़ी और अजमेर में स्टेज शो कर चुके है व विशेष तौर पर भजन गायन करते रहते है पूर्व में इंडियन आइडियल में भी अपना गायन प्रयाश कर चुके है।
अब जयपुर में होने वाले इंडियन ट्राइलब्लज़ेर के स्टेज इज योर्स में भाग लेंगे।