दीपावली के त्यौहार सीजन में नवम्बर माह के लिए बढ़ाये डिब्बें

रेलवे प्रशासन द्वारा लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुये यात्रियों की सुविधा हेतु रेलगाडियों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है।
1. गाडी संख्या 19601/19602, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 03.11.18 से 24.11.18 एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक 05.11.18 से 26.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, कटिहार एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी की श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
2. गाडी संख्या 19613-11/19612-19614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से दिनांक 01.11.18 से 10.11.18 एवं कामाख्या से दिनांक 02.11.18 से 11.11.18 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः किशनगढ़, फुलेरा, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, धुरी, लुधियाना एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
3. गाडी संख्या 19666/19665, उदयपुर-खजुरोहा-उदयपुर एक्सप्रेस में उदयपुर से दिनांक 01.11.18 से 11.11.18 एवं खजुराहो से दिनांक 03.11.18 से 13.11.18 तक 01 थर्ड एसी डिब्बें की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः चित्तोडगढ, अजमेर, फुलेरा, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
4. गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर एक्सप्रेस में दिनांक 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

5. गाडी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में दिनांक 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः अजमेर, भीलवाडा, चन्देरिया एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।
6. गाडी संख्या 22987/22988, अजमेर-आगराफोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस में दिनांक 01.11.18 से 30.11.18 तक 01 वातानुकूलित कुर्सीयान डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है। इस बढोतरी से इस गाडी के मार्ग के मुख्यतः फुलेरा, जयपुर, गांधी नगर, दौसा, खेड़ली, भरतपुर एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी की 144 सीटें अधिक उपलब्ध हो पायेगी।

वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!