अधिक से अधिक संख्या में 6 अक्टूबर को अजमेर पंहुंचे – गौतम

केकड़ी 30 सितंबर।
संसदिय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के कुशल नेतृत्व में राजस्थान सरकार ने विकास के नए आयाम स्थापित किये है शिक्षा चिकित्सा सड़क पेयजल हर क्षेत्र में पिछली सरकारों से दुगुने से भी ज्यादा कार्य हुए है,हमारी मुख्यमंत्री इन्ही कार्यो से आमजन को अवगत कराने के लिए व हर क्षेत्र में आमजन से मिलने के लिए गौरव यात्रा कर रही है और इसीलिए हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अक्टूबर को अजमेर आरहे है अतः हम अधिक से अधिक संख्या में अपने अपने क्षेत्रवासियों को इसमें लेकर पधारे,ये विचार संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने आज वीर सावरकर मण्डल की बैठक में व्यक्त किये इस मौके पर युवा मोर्चा वीर सावरकर मंडल के ग्राम सातोलाव द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम का स्वागत किया। संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौत्तम ने 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर आगमन की तैयारी को लेकर सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष होनहार सिंह, प्रधान किशन लाल , पूजा सैनी, दिनेश तोतला, शिवराज वैष्णव, सत्यनारायण शर्मा,अभिमन्यु सिंह, बूथ अध्यक्ष सहित युवा मोर्चा के सेंकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!