राजकीय महाविद्यालय केकड़ी व भारत विकास परिषद द्वारा रक्तदान शिविर 2 अक्टुबर को

केकड़ी / राजकीय महाविद्यालय केकड़ी व भारत विकास परिषद केकड़ी के संयुक्त तत्वाधान में 2 अक्टूबर 2018 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय अजमेर रोड केकड़ी परिसर में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रक्तदान शिविर रखा गया है
प्रकल्प प्रभारी महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय केकड़ी,जैन महाविद्यालय केकड़ी,गुरुकुल महाविद्यालय केकड़ी,आलोक विज्ञान महाविद्यालय केकड़ी,निर्मला देवी कोठारी महाविद्यालय सावर के छात्र , परिषद सदस्य और महाविद्यालय के स्टाफ रक्तदान में हिस्सा लेंगे व उनकी प्रेरणा से आमजन भी रक्तदान कर सकते है ,भारत विकास परीषद के संपर्क प्रभारी गोविंद गर्ग ने बताया कि रक्त संग्रह के लिए मित्तल हॉस्पिटल अजमेर की भ्रमण शील चिकित्सा इकाई की टीम आएगी

error: Content is protected !!