स्वदेषी सप्ताह का आगाज, विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राजस्थान स्वदेषी गौरव विद्यार्थी चयन प्रतियोगिता का होगा चयन
जिला स्तर पर विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत

स्वदेषी जागरण मंच अजयमेरू के तत्वाधान में स्वदेषी सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा स्वदेषी जागरण मंच अजयमेरू के विभाग संयोजक डॉ अरूण अरोडा ने बताया कि स्वेदषी सप्ताह के तहत स्वदेषी कार्यकर्ता अजमेर महानगर व जिले मंे स्वदेषी वस्तुओं के प्रचार प्रसार हेतु विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों सहित अनेक स्थानों पर जनजागरण हेतु विचार गोश्ठियों को आयोजन करेगें। जागरण के सहसंयोजक डॉ मनोज बहरवाल ने बताया कि जनजागरण के तहत विचारगोश्ठी पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता जनजारगण रैली, वादविवाद आषुभाशण चित्रकला, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

महानगर संयोजक डॉ संत कुमार ने बताया कि स्वदेषी जागरण मंच के तत्वावधान में स्वदेषी वस्तुओं की जानकारी के लिए विभिन्न महाविद्यालयों विद्यालयों में राजस्थान स्वदेषी गौरव विद्यार्थी चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को ओएमआर षीट के साथ पुस्तक दी जाएगी प्रत्येक विद्यार्थी को पुस्तक या अन्य किसी भी साधन से प्रष्नों के उत्तर प्राप्त कर ओएमआर षीट में प्रष्नों को उत्तर देना है प्रत्येक विद्यार्थी प्रष्नपत्र में घर लेकर जा सकता है तथा ओएमआर षीट भर कर षिक्षक को जमा करा सकता है प्रतियोगिता प्रभारी डॉ संत कुमार ने बताया कि प्रष्न पत्र में 100 वस्तुनिश्ठ प्रष्न होगे कक्षा 6 से 8 तक 40 प्रतिषत अंक उतीर्ण व कक्षा 9 से 12 के लिए 50 प्रतिषत व विष्वविद्यालय महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए 60 प्रतिषत अंक उतीण अंक अनिवार्य है। समान अंक आने पर विजेताओं का ड्रॉ के द्वारा चयन किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को पुस्कार प्रदान किया जाएगा। डॉ कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में ़ऋणात्मक मुलयांकन नहीं होगा स्वदेषी जागरण मंच सभी विद्यार्थियों से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर पुस्कार प्राप्त कर सकते है।

डॉ संत कुमार
महानगर संयोजक
स्वदेषी जागरण मंच
9829191060

error: Content is protected !!