अजमेर । थैलेसीमिया रोग वंशानुगत लाइलाज जानलेवा बीमारी है ,परंतु यह रोग भविष्य में किसी को ना हो इसके लिए जागरूक किया जाना जरूर है।
यह उद्गार महावीर इंटरनेशनल स्पर्श द्वारा राजकीय ओसवाल सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में के सभागार में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए ।सेमिनार में मुख्य वक्ता अशोक गोयल ने कहा कि यह रोग भविष्य में किसी को ना हो इसके लिए युवक-युवती को शादी के समय जन्म कुंडली के मिलान के साथ साथ थैलेसीमिया रोग से संबंधित टेस्ट भी करवाने चाहिए ।
सेमिनार में थैलेसीमिया रोग की जागरूकता पर महावीर इंटरनेशनल के श्री पदम चंद जैन, शहर कांग्रेस के महासचिव शिव कुमार बंसल ,स्पर्श की अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन, गोपेश शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किए एवं छात्रों से थैलेसिमिया रोग पर चर्चा की।सेमिनार का, संयोजन सोनिया कोहली ने किया अन्त मे प्रधानाचार्य श्रीमती मिथिलेश राठौड़ ने आभार व्यक्त किया ।
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श की अध्यक्षा श्रीमती उषा जैन ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया ।
